अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पास आ रही है. श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में माहौल उत्सवमय होता जा रहा है. देश भर के कलाकारों और गायकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. हर भाषा में गायक प्रभु राम के प्रति सुरों के जरिए अपनी-अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं. देखिए हमारी ये रिपोर्ट
As the date of Ramlala's consecration in the temple built at the Ram Janmabhoomi in Ayodhya is approaching, the atmosphere is becoming festive. There is enthusiasm among artists and singers across the country.