अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश भगवान राम की भक्ति में लीन है. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान आज से शुरू हो गए और अब हर तरफ रामधुन की गूंज सुनाई दे रही है. आज प्रधानमंत्री ने कन्नड़ सिंगर शिवश्री स्कंद प्रसाद की मधुर रामधुन ट्वीट की है. ये गीत कन्नड़ में है लेकिन सुरीले सुर भाषाओं की सीमाओं से परे हर किसी को इस धुन में लीन कर रहे हैं.
Before the consecration of life in Ayodhya, the entire country is engrossed in the devotion of Lord Ram. The rituals of Pran Pratishtha have started from today and now the echo of Ramdhun is being heard everywhere