राम मंदिर में हफ्ते भर में ही भक्तों ने दान पेटियों को लबालब कर दिया है. भारत के कई मंदिरों में भक्त इसी तरह श्रद्धा से चढ़ावा चढ़ाते हैं. लेकिन मंदिर में आने वाले भक्तों की तादाद इतनी ज़्यादा है कि वो थोड़ा-थोड़ा करके भी वो दान सैकड़ों करोड़ में पहुंच जाता है. इसी थोड़े-थोड़े दान को जोड़ तिरुपति मंदिर दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाने लगा. तिरुपति मंदिर में हर साल 650 करोड़ का दान आता है. इसी तरह शिरडी का साईं बाबा मंदिर... माता वैष्णो का धाम... मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर... काशी विश्वनाथ का दरबार... नाथद्वारा का श्रीनाथ मंदिर भी इसी सूची में आते हैं. ये वो मंदिर हैं जहां हर साल भक्त करोड़ों का दान करते हैं.
Devotees have filled the donation boxes in Ram temple to the brim within a week. In many temples of India, devotees make offerings like this with devotion. But the number of devotees coming to the temple is so high that even if they donate little by little, the donation reaches hundreds of crores.