उज्जैन की सड़कों पर भगवान महाकाल की भव्य सवारी निकली. पुलिस प्रशासन से लेकर आम जनता भी इस सवारी का हिस्सा बनी. महाकाल की सवारी में पुलिस के बैंड के साथ-साथ देश भर से आए कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उज्जैन के महाधिवराज माने जाने वाले महाकाल की सवारी जब नगर भ्रमण पर निकलती है, तो इसके राजसी ठाठबाठ देखते ही बनते हैं.