सावन के महीने में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान अनोखे और आकर्षक दृश्य देखने को मिल रहे हैं। यात्रा मार्ग पर शिव पार्वती, श्रीराम मंदिर और केदारनाथ मंदिर की झांकियों वाली कांवड़ें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। मध्य प्रदेश के तिल्लौर खुर्द से आए 110 किसान पुत्रों का एक जत्था महाकाल मैराथन कांवड़ यात्रा के तहत हरिद्वार से झारखंड के लिए निकला है।