देश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं लेकिन राजस्थान के पाली में जब बाढ़ का पानी एक मंदिर में घुसा तो लोगो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों का उत्साह और उमंग दोगुना हो गया. दरअसल लोगों का मानना है कि ये पानी भैरोनाथ का आशीर्वाद है. ऐसे में तालाब का पानी काला गोरा भेरू के मंदिर में पहुंचने पर लोगों ने पानी के बीच से ही आरती की.
Many parts of the country are in the grip of floods, but when the flood water entered a temple in Pali, Rajasthan, there was no place for the happiness of the people. People's enthusiasm and enthusiasm doubled. Actually people believe that this water is the blessing of Bhaironath.