अच्छी बात के इस एपिसोड में रामकथा के दो अद्भुत प्रसंगों पर प्रकाश डाला गया है. पहला प्रसंग एक गिलहरी का है जिसने राम सेतु निर्माण में अपनी छोटी सी भूमिका से हनुमान जी को भी भक्ति का सच्चा अर्थ समझाया. कथा के अनुसार गिलहरी ने हनुमान जी से कहा, 'हमें पता है कि हमारे कारण से पुल नहीं बनना है, लेकिन आपके चरण बड़े कोमल हैं, आप चलोगे तो कई पत्थर लग जाएगा तो हम रेती जा करके उन पत्थरों की दरार में भरते हैं ताकि आपके चरणों में कोई चोट ना लग जावे.' यह सुनकर हनुमान जी की आँखों में आंसू आ गए. दूसरा प्रसंग और भी चौंकाने वाला है, जिसमें बताया गया है कि रामेश्वरम में शिवलिंग स्थापना के लिए आचार्य की भूमिका स्वयं रावण ने निभाई थी. देखिए अच्छी बात.