आज नवरात्र के आठवें दिन वाराणसी के माता मंगला गौरी के प्राचीन मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा है. ये मंदिर वाराणसी के पंचगंगा घाट किनारे स्थित है. मंदिर में दर्शन के लिए तड़के सुबह से ही भक्त, श्रद्धालुओं और व्रती महिलाएं कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करती रहीं. मान्यता है कि माता मंगला गौरी के दर्शन मात्र से ही मंगल कामना की पूर्ति होती है.
Today, on the eighth day of Navratri, a crowd of devotees has gathered in the ancient temple of Mata Mangala Gauri in Varanasi. This temple is situated on the banks of Panchganga Ghat of Varanasi. Watch The Video To Know More.