कहते हैं शनि मंदिर में कभी भी शनि की प्रतिमा की सीध में खड़े होकर पूजा नहीं करना चाहिए और ना ही उनकी प्रतिमा को घर में स्थापित करना चाहिए. आप सूर्य पुत्र शनिदेव के बारे में जितना जानेंगे उनकी कृपा के उतने ही करीब होते जाएंगे. अपने कष्टों से परेशान भक्त शनिवार की शाम को शनिदेव के सामने दीपक जलाते हैं. शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाने की परंपरा बरसों से चली आ रही है. आपने भी कभी ना कभी शनिदेव को तेल जरूर चढ़ाया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनिदेव को तेल चढ़ाने का रहस्य क्या है, जानिए.
In this video of Prarthna Ho Swikaar we explain why Shani Dev is black in colour and why oil is offered to shani.