हरिद्वार में आस्था के तमाम रंग हम उनके जरिए आपको लगातार दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक रंग है. छतरी के नीचे भोले बाबा की मूर्ति का. दिल्ली से आई एक महिला कांवड़ अपने साथ भोलेनाथ की एक मूर्ति लेकर आई है. महिला ने भोलेनाथ की मूर्ति के ऊपर छाता लगा रखा है महिला का कहना है कि वह भोलेनाथ को गर्मी बरसात से बचा कर लाई है और ऐसे ही लेकर जाएगी.
continuously showing you all the colors of faith in HaRidwar through them. It is one such colour. The idol of Bhole Baba under the umbrella. A woman Kanwar who came from Delhi has brought an idol of Bholenath with her.