महाराष्ट्र के बीड में बरसों पुरानी एक रूढी को खत्म किया गया है. जिले के धनोरा बुद्रुक गांव की महिलाओं ने पीढी दर पीढ़ी चली आ रही प्रथा को तोड़कर मारुति मंदिर में प्रवेश किया और नारियल तोड़े. उसके बाद सीधे मंदिर के मूल में जाकर भगवान के दर्शन किए. परिवर्तन की इस लड़ाई का अब हर जगह स्वागत हो रहा है.
An age-old custom has been abolished in Beed, Maharashtra. The women of Dhanora Budruk village of the district broke the tradition passed down from generation to generation and entered the Maruti temple and plucked coconuts.