वैसे तो आजकल हर जगह आर्टिफिशियल लाइट्स से इतना उजाला रहता है कि आप दिन-रात में अंतर नहीं कर सकते हैं. लेकिन कहते हैं कि प्रकृति का कोई विकल्प नहीं और प्रकृति समय-समय पर यह बात समझा भी देती है. जी हां, हमारी प्रकृति में ऐसा बहुत कुछ है जिसके सामने महंगी से महंगी आर्टिफिशियल लाइट्स भी फेल हो जाती हैं. अमेरिका की नॉर्दन लाइट्स देखने के लिए लोग सालों प्लान बनाते हैं और जो देख लेता है उसे लगता है कि जिंदगी सफल हो गई.
आज कुछ ऐसी ही एक घटना के बारे में हम आपको बता रहे हैं. हाल ही में, एस्ट्रोफोटोग्राफर्स ने हिमालय के ऊपर एक अद्भुत और असाधारण मंजर को अपने कैमरा में कैप्चर किया. दरअसल, हिमालय के ऊपर गरजते हुए बदलों के ऊपर 100 से ज्यादा रेड स्प्राइट्स (लाल बिजली) नाच रहे थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
हाल ही में, तिब्बत में हिमालय के ऊपर 100 से ज़्यादा ‘लाल स्प्राइट’ लाइटनिंग इवेंट को देखा गया. आपको बता दें कि यह आम तौर पर दिखाई देने वाली बिजली नहीं है, बल्कि एक तरह का चमकीला लाल इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज है जो गरज के साथ ऊपर होता है. इस दुर्लभ घटना के बारे में अब सोशल मीडिया पर लगाताक शेयर किया जा रहा है.
आप X पर @PaulGoldEagle की पोस्ट में तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं. इस इवेंट को दक्षिणी तिब्बती पठार पर पु मोयोंगकुओ झील या पुमा युमको (चीन में एक झील) के पास देखा गया था, और यह पहली बार नहीं है!
पहले भी हो चुका है ऐसा
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्लभ रेड स्प्राइट घटना को एस्ट्रोफोटोग्राफर एंजेल एन और शुचांग डोंग ने 19 मई, 2022 को उसी झील के पास कैद किया था. उन्होंने दुर्लभ खगोलीय घटनाओं को कैप्चर करने के लिए अपने कैमरे सेटअप किए थे, और उन्हें यह जादुई चीज़ देखने को मिली.
आपको यह भी बता दें कि ये दुर्लभ प्रकार की बिजली की चमक वायुमंडल में पृथ्वी की सतह से लगभग 40 से 55 मील ऊपर होती है. वे आम तौर पर सामान्य परिस्थितियों में जमीन से दिखाई नहीं देते हैं क्योंकि वे गरज रहे बादलों के ऊपर होते हैं. हिमालय में स्प्राइट गतिविधि बहुत कम देखी जाती है, जो इस घटना को और भी आकर्षक बनाती है.
वायुमंडल को समझने में मददगार
बताया जा रहा है कि इन रेड स्प्राइट्स ने न सिर्फ एस्ट्रोफोटोग्राफर्स का ध्यान आकर्षित किया है, बल्कि उन लोगों का भी ध्यान आकर्षित किया है जो वायुमंडल के आकाशीय पक्ष (क्लेस्टियल साइड) को और जानना-समझना चाहते हैं. लाल स्प्राइट्स कभी-कभी आकाश में तैरती जेलीफ़िश की तरह भी दिख सकते हैं.
इसके अलावा, कई अध्ययनों का दावा है कि हिमालय पर ये स्प्राइट्स हमें नई जानकारी दे सकते हैं. वे हमें ऊंचाई पर होने वाले इलेक्ट्रिकल विस्फोट और वायुमंडलीय केमिस्ट्री में बदलाव को समझने में मदद कर सकते हैं. यह दिखाने में भी मदद कर सकता है कि वायुमंडलीय परतों के बीच एनर्जी और पार्टिकल्स कैसे चलते हैं. यह इवेंट दुर्लभ है लेकिन बहुत ही सुंदर और आकर्षक है