धरती को प्रदूषण से बचाने के लिए एक अनोखा संकल्प, IIT के प्रोफेसर ने शुरू की ऊर्जा स्वराज यात्रा

सौर ऊर्जा जो पूरी दुनिया में अब एक ज़रूरत बन रही है. साथ ही भारत में भी सौर ऊर्जा को भविष्य माना जा रहा है. ऐसे में लोगों तक सौर ऊर्जा के महत्व को समझने के लिए और भारत के कोने-कोने तक सौर ऊर्जा को पहुंचाने ने के लिए IIT के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ने एक संकल्प लिया है.

प्रोफ़ेसर चेतन सिंह सोलंकी को सोलर मैन की उपाधि में मिली है
पारस दामा
  • मुंबई,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • IIT के प्रोफेसर ने लिया है संकल्प
  • बस में ही रहेंगे और पूरे भारत में ऊर्जा स्वराज लायेंगे

पूरा विश्व प्रदूषण की चपेट में है. इसकी वजह से दिन प्रतिदिन ग्लोबल वॉर्मिंग का ख़तरा भी बढ़ता जा रहा है. कोयला ऊर्जा और अलग अलग गैस ऊर्जा की वजह से वातावरण को काफ़ी नुक़सान हो रहा है और इसकी वजह से क्लाइमट चेंज भी हो रहा है. इन सबके चलते मनुष्यों पर भी ख़तरा बढ़ता जा रहा है. वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड अधिक होने से वातावरण और पृथ्वी को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में अगर दुनिया को प्रदूषण की चपेट से बचना है तो प्राकृतिक ऊर्जा को बढ़ावा देना जरूरी है.

IIT के प्रोफेसर ने लिया है संकल्प
सौर ऊर्जा जो पूरी दुनिया में अब एक ज़रूरत बन रही है. साथ ही भारत में भी सौर ऊर्जा को भविष्य माना जा रहा है. ऐसे में लोगों तक सौर ऊर्जा के महत्व को समझने के लिए और भारत के कोने-कोने तक सौर ऊर्जा को पहुंचाने ने के लिए IIT के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ने एक संकल्प लिया है जहां आने वाले 10 साल तक वो भारत के कोने-कोने तक जाएंगे और लोगों को सौर ऊर्जा का इस्तेमाल सिखायेंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि कि सौर ऊर्जा पृथ्वी को बचाने के लिए कितनी उपयोगी है.

पिछले 13 महीनो से प्रोफ़ेसर चेतन सिंह सोलंकी एक बस में यह यात्रा कर रहे है और उनकी यह यात्रा अब मुंबई पहुंची है. इस बस को एनर्जी स्वराज का नाम दिया गया है. साथ ही प्रोफ़ेसर चेतन सिंह सोलंकी आने वाले 10 साल तक बस में ही रहेंगे और भारत के हर हिस्से में जाकर एनर्जी स्वराज लोगों तक ले जाएंगे. इस बस में सौर ऊर्जा का उपयोग होता है और बस में सारी चीजें सौर ऊर्जा से ही चलती है.

प्रोफ़ेसर चेतन सिंह सोलंकी को सोलर मैन की उपाधि में मिली है और वे अपनी यात्रा से लोगों को सौर ऊर्जा का महत्व समझाना चाहते हैं. साथ ही लोगों को सौर ऊर्जा  के उपयोग की तरफ ले जाना चाहते हैं जिससे पृथ्वी को बचाया जा सके.

Read more!

RECOMMENDED