बैंडेज किसी के भी फर्स्ट ऐड बॉक्स का एक जरूरी हिस्सा है. प्राइमरी मेडिकल किट में इसे हमेशा रखने की सलाह दी जाती है. बैंडेज घावों को ढकने, उन्हें साफ रखने और प्राइमरी ट्रीटमेंट में ट्रीटमेंट में मदद करती है. लेकिन जल्द ही, "स्मार्ट बैंडेज" के आ जाने से नॉर्मल बैंडेज की दुनिया में बड़ा बदलाव आ सकता है. शोधकर्ता घावों को जल्दी ठीक करने के लिए और उनकी निगरानी करने के लिए स्मार्ट बैंडेज बना रहे हैं.
स्मार्ट बैंडेज क्या हैं?
स्मार्ट बैंडेज छोटे सेंसर और लचीले इलेक्ट्रॉनिक्स वाले एडवांस मेडिकल ड्रेसिंग हैं. पारंपरिक बैंडेज जो केवल घाव को ढकने का काम करती हैं, स्मार्ट बैंडेज उनसे अलग है. स्मार्ट बैंडेज ट्रीटमेंट की पूरी प्रक्रिया के अलग-अलग पहलुओं की निगरानी कर सकती है. वे तापमान, पीएच लेवल, नमी को ट्रैक कर सकती हैं और यहां तक कि यह भी पता लगा सकती है कि कहीं कोई बैक्टीरिया तो नहीं है.
स्मार्ट बैंडेज के पीछे की तकनीक
स्मार्ट बैंडेज चलाने वाली तकनीक में माइक्रोसिस्टम्स और फ्लैक्सीबल इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. इन्हीं टेक्नोलॉजी की मदद से ये आरामदायक बनती हैं. कुछ स्मार्ट बैंडेज घाव भरने के लिए बायोइलेक्ट्रॉनिक्स को भी शामिल करती हैं. उदाहरण के लिए, रक्षा विभाग की रिसर्च शाखा, DARPA ने घाव भरने में सुधार लाने के उद्देश्य से बायोइलेक्ट्रॉनिक्स विकसित करने के लिए $55 मिलियन का फंड दिया है.
स्मार्ट बैंडेज को कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
हालांकि मामूली कट या खरोंच के लिए ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी की जरूरत नहीं है. लेकिन स्मार्ट बैंडेज से अस्पतालों में इलाज किए गए गंभीर घावों या पुराने घावों को बहुत फायदा हो सकता है, ये वो घाव हो सकते हैं जिन्हें ठीक करना मुश्किल होता है. हालांकि ये बैंडेज अभी भी अपनी शुरुआती स्टेज में ही है, कुछ की जानवरों पर टेस्टिंग चल रही है और कुछ का लैब सेटिंग्स में परीक्षण किया जा रहा है. जैसे-जैसे ये टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे इन बैंडेज को और एडवांस बनाया जा रहा है.
घाव की लगातार निगरानी करने की जरूरत नहीं
स्मार्ट बैंडेज के सबसे बड़े फायदों में से एक घावों का जल्दी ठीक होना है. घाव की लगातार निगरानी करके, ये बैंडेज गंभीर होने से पहले आने वाली समस्याओं के बारे में सचेत कर सकती है. शुरुआत में ही डॉक्टर के हस्तक्षेप से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है.
अलग-अलग तरह की हैं स्मार्ट बैंडेज
1. इलेक्ट्रोथेरेपी बैंडेज: ये बैंडेज घाव में छोटे इलेक्ट्रिक करंट पहुंचाती हैं. जो साइट पर इम्यून सेल्स को पहुंचाने का काम करती है, साथ ही ट्रीटमेंट में तेजी लाती है. पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी और रटगर्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता चूहों और चुहियों पर ऐसी बैंडेज का टेस्ट कर रहे हैं.
2. नमी का पता लगाने वाली बैंडेज: ये बैंडेज घाव की नमी को मापने के लिए इलेक्ट्रोड का उपयोग करती हैं, जो ट्रीटमेंट के ठीक होने का संकेत होता है. शुष्क वातावरण से पता चलता है कि ट्रीटमेंट ठीक है, जबकि नमी इस बात का संकेत होती है कि अभी ट्रीटमेंट और चलना है.
3. यूवी-सी लाइट बैंडेज: साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी ने यूवी-सी लाइट बैंडेज बनाई है. बैंडेज घाव भरने के दौरान घाव को कीटाणुओं से बचाने के लिए यूवी-सी लाइट पैदा करती है.
4. दवा पहुंचाने वाली बैंडेज: कुछ स्मार्ट बैंडेज एंटीबायोटिक्स या दूसरी दवाएं सीधे घाव वाली जगह पर पहुंचा सकती हैं.