'शुगर' दिलाएगा गंजेपन से छुटकारा, दोस्त भी पूछेंगे काले-घने बालों का राज

अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए, क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज की है जो नेचुरल तरीके से झड़ते बालों और गंजेपन से निजात दिला सकता है.

baldness
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

आज के समय में हेयरफॉल की दिक्कत आम हो गई है, लोग इससे निजात पाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जिस ‘शुगर’ को हम मीठा समझकर सिर्फ खाने की चीज मानते हैं, वही हेयरफॉल की सबसे बड़ी दवा बन सकती है? वैज्ञानिकों ने ऐसी ही चौंकाने वाली खोज की, जो अब गंजेपन का इलाज बन सकता है.

चूहों पर की गई रिसर्च
दरअसल, इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड और पाकिस्तान की कॉमसैट्स यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने डीएनए में मौजूद शुगर डिऑक्सीराइबोज पर शोध किया. यह वही प्राकृतिक शुगर है जो हमारे शरीर की कोशिकाओं को बनाने में मदद करती है. हालांकि, शोधकर्ताओं का उद्देश्य बालों का इलाज ढूंढना नहीं था. उनका मकसद यह देखना था कि यह शुगर जख्म भरने में कैसे मदद करती है. जब उन्होंने यह जेल चूहों के घाव पर लगाया, तो हैरानी की बात यह रही कि घाव जल्दी भरने लगे. इसके अलावा, घाव के आस-पास के बाल भी तेजी से उगने लगे.

मिनॉक्सिडिल जितना असरदार है ये नुस्खा
जब टीम में इसे लेकर गहराई से जांच की तो इससे हैरान कर देने वाले रिजल्ट सामने आए. उन्होंने अगला प्रयोग उन्हीं नर चूहों पर किया जिनके बाल टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के कारण झड़ चुके थे- यानी पुरुषों की तरह 'मेल पैटर्न बाल्डनेस' वाले चूहे. वैज्ञानिकों ने पहले तो चूहों की पीठ के फर को हटाया फिर बालों वाली जगह पर अधिक मात्रा में डीऑक्सीराइबोज शुगर जेल लगाया और रिजल्ट हैरान कर देने वाले थे. कुछ ही हफ्तों में जेल लगाए गए हिस्से में बालों की ग्रोथ तेज हो गई.

हैरानी का बात है कि, जब इस नए शुगर जेल की तुलना मिनॉक्सिडिल (Minoxidil) की गई, तो दोनों के नतीजे लगभग बराबर निकले. यानी शुगर जेल ने उतनी ही तेजी से बालों को उगाया जितना कि मिनॉक्सिडिल ने.

क्या है मिनॉक्सिडिल?
बता दें कि, मिनॉक्सिडिल एक ऐसी दवा है जो बालों के रोमछिद्रों तक ब्लड सर्कुलेट करता है और बालों को बढ़ने में मदद करता है. लेकिन यह हर किसी पर असर नहीं करती. 

क्या कहना है वैज्ञानिकों का...
इस खोज की प्रमुख वैज्ञानिक प्रो. शीला मैकनील का कहना है, हमारी रिसर्च दिखाती है कि बाल झड़ने का इलाज शायद उतना आसान हो सकता है, जितना एक नेचुरल शुगर को त्वचा पर लगाना. जब इस जेल को चूहों पर लगाया गया, तो वैज्ञानिकों ने देखा कि जहां उपचार किया गया, वहां त्वचा की कोशिकाएं और रक्त वाहिकाएं बढ़ने लगीं. इसी वजह से बालों को अधिक पोषण और ऑक्सीजन मिलने लगी. यह एक ऐसी असरदार थेरेपी साबित हुई, जो बिना साइड इफेक्ट के बालों की जड़ों को मजबूत करती है. शोधकर्ता अब इस नई खोज को मार्केट में लाने की तैयारी कर रहे हैं.

Read more!

RECOMMENDED