Solar Eclipse Day: गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित रहने के जरूरी टिप्स

साल 2025 का आखिरी सूर्यग्रहण 21 सितंबर को रात 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा और 22 सितंबर को सुबह 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.

Surya Grahan
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

साल 2025 का आखिरी सूर्यग्रहण 21 सितंबर को लग रहा है. पितृ पक्ष की सर्व पितृ अमावस्या के दिन इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण की दुर्लभ योग बन रहा है. सू्यग्रह के 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है. इस बार एक अद्भुत आंशिक सूर्यग्रहण होने जा रहा है. सूर्यग्रहण रात 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा और 22 सितंबर को सुबह 3 बजकर 23 मिनट तक चलेगा. हालांकि भारत में इस सूर्यग्रहण को सीधे नहीं देखा जा सकता.

सूर्यग्रहण में गर्भवती महिलाओं को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखना होता है. उनको कुछ सावधानियां बरतनी होती है. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

  • गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रहना चाहिए. खिड़की-दरवाजे बंद करके रखना चाहिए. 
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ते डालकर उसका सेवन करना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रार्थना करना चाहिए. यह मानसिक शांति के लिए फायदेमंद होता है.
  • सूर्यग्रहण के बाद गर्भवती महिलाओं को शारीरिक शुद्धि के लिए स्नान करा चाहिए. 
  • धार्मिक मान्यता के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को मंदिर या देवी-देवताओं की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए. 

क्या गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण के समय खा-पी सकती हैं?
सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को फल खा सकती हैं. अगर ज्यादा भूख लगी है तो हल्का भोजन करना चाहिए. पहले से बना भोजन ग्रहण काल के बाद नहीं खाना चाहिए. माना जाता है कि ग्रहण के समय खाद्य पदार्थ नकारात्मक ऊर्जा से दूषित हो सकते हैं. जिसका बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है. 

क्या गर्भवती महिलाओं के लिए सूर्य ग्रहण पर लगे प्रतिबंधों के पीछे वैज्ञानिक कारण हैं?
गर्भवती महिलाओं के लिए सूर्यग्रहण पर लगे बैन के पीछे वैज्ञानिक कारण ये है कि ग्रहण के दौरान सूर्य से निकलने वाली रेडिएशन और अल्ट्रा वायलेट किरणें डीएनए तक को प्रभावित करती हैं. इससे गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर होता है. इससे बच्चे का विकास प्रभावित होता है. इसलिए गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. 


सूर्यग्रहण और गर्भावस्था से जुड़े मिथक बनाम सच क्या हैं?
सूर्यग्रहण और गर्भवस्था को लेकर कई मिथक हैं. चलिए उसकी सच्चाई जानने की कोशिश करते हैं.

  • मिथक है कि गर्भवती महिलाओं को ग्रहण में कैंची, चाकू, सुई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जबकि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.
  • मिथक है कि गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए. जबकि सच्चाई ये है कि सेहत पर इसका कोई असर नहीं होता है.

FAQs-

क्या गर्भवती महिला सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर जा सकती है?
धार्मिक मान्यता है कि सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए. क्योंकि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जो बच्चे और मां को नुकसान पहुंचा सकती है. जबकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण सूर्य ग्रहण के दौरान सीधे सूर्य की किरणों को देखना हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इससे आँखों को नुकसान हो सकता है. गर्भवती महिलाओं को सामान्य समय में भी सूर्य की तेज़ किरणों से बचना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण 2025 में सुरक्षित कैसे रह सकती हैं?
गर्भवती महिलाओं को सूर्यग्रहण के दौरान घर में रहकर सुरक्षित रह सकती हैं. गर्भवती महिलाओं को सूर्यग्रहण को देखने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED