60 की उम्र के बाद लोग अक्सर रिटायरमेंट को जीवन का अंत मान लेते हैं, लेकिन अरविंदर सिंह ने इस धारणा को बदल दिया है. 80 साल की उम्र में उन्होंने ब्लू ओरिजिन के मिशन NS 34 में शामिल होकर अंतरिक्ष की यात्रा की है. इस मिशन में कुल छह लोग अंतरिक्ष की सैर पर गए थे. अरविंदर सिंह ने अपनी इस यात्रा से यह साबित किया है कि 'ये उम्र महज एक नंबर है'. वह एक ट्रैवलर, पायलट और स्काई डाइवर भी हैं. अरविंदर सिंह का जन्म भारत के आगरा में हुआ था और 1975 में वह अमेरिका पहुंचे, जहां अब वह अमेरिकी नागरिक हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से अमेरिका में रियल एस्टेट कंपनी खड़ी की. अंतरिक्ष की ऐतिहासिक यात्रा के बाद अब उनका लक्ष्य दुनिया के सभी देशों की कम से कम एक बार यात्रा करना है.