चंद्रयान को लेकर देश में क्रेज कैसा है. इसकी एक छोटी सी झलक आपको दिखाते हैं. जयपुर के एक मूर्तिकार ने मिट्टी से चंद्रयान का एक मॉडल बनाया है. इस मॉडल में चंद्रयान को ब्रह्मांड से गुजरता हुआ दिखाया गया है. साथ ही चंद्रयान 3 को चंद्रमा के दक्षिणी धु्व को टच करते दिखाया गया है. ये ही वो जगह है, जहां की पड़ताल के लिए इस मिशन को लॉन्च किया जा रहा है. वहीं मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी में समंदर किनारे मिशन चंद्रयान से जुड़ी सैंट आर्ट बनाई.
How is the craze in the country regarding Chandrayaan? Let us show you a small glimpse of it. A sculptor from Jaipur has made a model of Chandrayaan out of clay. In this model Chandrayaan is shown passing through the universe.