ब्लैक होल आज भी दुनिया के लिए एक पहेली बना हुआ है. इसके पूरे रहस्य को सुलझाने की कोशिश भारत में हुई है. कुछ भारतीय रिसर्चर्स को ब्लैक होल से निकलने वाले एक रहस्यमय एक्स-रे पैटर्न को समझने में बड़ी कामयाबी मिली है. इस रिसर्च में आईआईटी गुवाहाटी, इसरो और इजराइल की हाइफ़ा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक शामिल रहे. इस टीम ने पृथ्वी से लगभग 28,000 प्रकाश वर्ष दूर मौजूद एक ब्लैक होल से निकलने वाले एक्स-रे संकेतों को डिकोड किया है. रिसर्चर्स को ब्लैक होल से निकलने वाले एक्सिस की तीन झिलमिलाहट का पहला प्रमाण मिला है. इस रिसर्च में इसरो की खगोल रिसर्च यूनिट एस्ट्रोसैट ने भी अहम भूमिका निभाई है.