ब्लैक होल आज भी दुनिया के लिए एक पहेली बना हुआ है, जिसका पूरा रहस्य अभी सुलझना बाकी है. इस पहेली को सुलझाने की कोशिश भारत में हुई है. कुछ रिसर्चर्स को ब्लैक होल से निकलने वाले एक रहस्यमय एक्स-रे पैटर्न को समझने में बड़ी कामयाबी मिली है. इस रिसर्च में आइआइटी गुवाहाटी, इसरो और इजराइल की हाईफाई यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक शामिल रहे.