भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने रविवार तड़के सिंगापुर के सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च किए. इसके साथ ही कमर्शियल सैटेलाइट लॉन्चिंग के क्षेत्र में इसरो एक कदम और आगे बढ़ गया. इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ ने इस कामयाबी पर वैज्ञानिकों और दुनिया के ग्राहक देशों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आनेवाले वक्त में इसरो और क्या कमाल करने वाला है.
ISRO i.e. Indian Space Research Organization has launched 7 satellites of Singapore simultaneously. These satellites were sent into space through PSLV-C56 from the Satish Dhawan Space Center in Sriharikota at 6.30 am on Sunday. This is the 58th flight of PSLV-C56 rocket.