धरती और अंतरिक्ष के दो अनूठे खजाने हाल ही में न्यूयॉर्क में नीलाम हुए. इनमें मंगल ग्रह का सबसे बड़ा उल्का पिंड और एक डायनासोर का जीवाश्म शामिल है. मंगल ग्रह से आया एनडब्ल्यू ए 16788 उल्का पिंड लगभग 14 करोड़ मील की यात्रा कर पृथ्वी पर सहारा रेगिस्तान में गिरा था. इसका वजन 24.5 किलोग्राम है. 16 जुलाई को हुई नीलामी में यह उल्का पिंड 5.29 मिलियन डॉलर यानी लगभग 46 करोड़ रुपये में बिका. यह मंगल ग्रह से आए अब तक के उल्का पिंडों से 70 प्रतिशत बड़ा है. इस नीलामी में एक जुवेनाइल सेरेटोसोरस डायनासोर का जीवाश्म भी आकर्षण का केंद्र रहा. यह जीवाश्म 30.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 26 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ, जो अब तक का सबसे महंगा जीवाश्म था.