शुभांशु समेत सभी एस्ट्रोनॉट्स का मिशन पूरा हो गया है और वे कल धरती पर वापसी की उड़ान भरने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, कल शाम 4:30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक दिन में 3:00 बजे उनका स्पेसक्राफ्ट धरती पर पहुंचेगा। यह स्पेसक्राफ्ट कैलिफोर्निया के नजदीक समुद्र में लैंड करेगा। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर किए गए सभी परीक्षण सफल रहे हैं।