देशभर में युवा छात्र-छात्राओं में चंद्रयान-3 की लैंडिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह है. नेहरू प्लेनेटोरियम में भी खास इंतज़ाम किए गए हैं. ताकि देश के युवा इस अहम घटना से रू-ब-रू हो सकें. फिलहाल एक्सपर्ट के जरिए आसान भाषा में जानते हैं कि सॉफ्ट लैंडिंग क्या होती है और कल लैंडर विक्रम कैसे चांद की सतह पर उतरेगा
There is tremendous enthusiasm among young students across the country regarding the landing of Chandrayaan-3. Special arrangements have also been made in the Nehru Planetarium. So that the youth of the country can come face to face with this important event.