हमने 21वीं सदी में प्रवेश किया वैसे ही मोबाइल का सरपट सफर शुरू हुआ. और आज जब हम सदी की चौथाई पर खड़े हैं मोबाइल. फोन के साथ साथ हमारा बैंक, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल और क्लासरूम भी बन चुका है. देखिए कैसे मोबाइल ने 3 दशक में दुनिया को बदल कर रख दिया.