माघ मेला में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है..लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए दूर दूर से प्रयागराज पहुंचे हैं. अब तक करोड़ों लोग त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए पहुंच चुके हैं नैट आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त से करोड़ों श्रद्धालु ठंड और कोहरे को मात देते हुए संगम तट पर पहुंचे. आस्था और भक्ति की पराकाष्ठा को दर्शाता विशाल जनसमूह आज स्नान करने के लिए पहुंचा.