मंगलवार को देश के नाम पर एक नया संग्राम छिड़ गया. पूरे देश में इंडिया बनाम भारत को लेकर एक नई बहस की शुरूआत हो गई. वैसे तो ये दोनों नाम अपने देश के हैं और देश के संविधान में दोनों नामों का जिक्र है लेकिन इसके बाद भी इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि सरकार दोनों में से केवल एक ही नाम रखने की इच्छुक है और सरकार की पसंद का नाम भारत है.
A fresh India vs Bharat renaming row has caught everyone's attention. Watch this show to know more about the story.