कंझावला कांड के बाद पूरे देश में हल्ला मच गया, लेकिन निधि तीन दिन बाद सीन में आती है वो भी सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद.ऐसे में ये समझ से परे है कि उसने इस घटना पर चुप्पी क्यों साधे रखी.वो भी सवालों के घेरे में है. बता दें कि अंजलि की दोस्त ने तीन दिनों तक इस घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी. जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तब ये सामने आई. ये अब तक समझ में नहीं आ रहा कि लड़की ने इस घटना की जानकारी क्यों छिपाई. देखें 7 बजे 7 सवाल.
Anjali's friend did not inform anyone about this incident for three days. This came to the fore when the CCTV footage came to the fore. It is still not understood why the girl hid the information about the incident. Watch the video to know more.