गुड न्यूज़ टुडे के इस अंक में देखिए बाबा बागेश्वर की एकता यात्रा जो आज सातवें दिन मथुरा पहुंच गई है। इसके अलावा, 25 नवंबर को विवाह पंचमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, लद्दाख में 13,700 फीट की ऊंचाई पर बना न्योमा एयरफील्ड पूरी तरह से ऑपरेशनल हो गया है। मथुरा में प्रवेश करने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'यह एक वैचारिक यात्रा है, हिंदुओं की एकता की यात्रा है।' इस बुलेटिन में बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी, बांदा में संगीत के जरिए ट्रैफिक जागरूकता, बक्सर के लिट्टी-चोखा महापर्व और श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की भी खबरें शामिल हैं.