वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. मंदिर प्रबंधन समिति ने वीआईपी पर्ची के जरिए दर्शन की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्शन का समय भी बढ़ा दिया गया है. अब मंदिर सुबह-शाम 5.5 घंटे खुला रहेगा. मंदिर प्रबंधन भक्तों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी कर रहा है, जिसके तहत मंदिर तक आने वाले रास्ते पर एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. एक भक्त के अनुसार, "जो श्रद्धालु मंदिर में आते हैं, जो डेढ़ किलोमीटर का पैच है विद्यापीठ चौराहे से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक का, उसमें एलसीडी लगाई जाएगी. उनमें श्रद्धालु चलते हुए भी बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे"