श्वेता झा के साथ 'सात गुड न्यूज़' में आज आस्था और भक्ति की लहर छाई हुई है, जिसमें छठ महापर्व की धूम भारत से लेकर लंदन और मेलबर्न तक फैली है. एक व्रती ने अपनी 32 साल की आस्था का कारण बताते हुए कहा, 'कहे थे कि हम धरती पर पैर धर देंगे तो हम भी छठ करेंगे'. इस बुलेटिन में देश-विदेश में छठ पूजा की रौनक, विभिन्न शहरों में सूर्य को अर्घ्य देने के समय और पटना के प्रसिद्ध उलार सूर्य मंदिर की पौराणिक कथा पर विशेष रिपोर्ट दिखाई गई है. इसके अलावा, झांसी में आयोजित हुए विशाल दंगल में महिला पहलवानों के जौहर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 'एक गांव, एक पुस्तकालय' पहल के तहत शिक्षा के प्रसार की सकारात्मक खबरें भी शामिल हैं. यह अंक भारतीय संस्कृति, सामाजिक सुधार और खेल भावना का एक अनूठा संगम प्रस्तुत करता है.