दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी कस्टडी में जाने के बाद से ही दिल्ली का सियासी पारा हाई है. आज केजरीवाल के जेल जाने के बाद पहली बार विधानसभा का सत्र बुलाया गया था. लेकिन आज के दिन की पूरी कार्यवाही केजरीवाल को लेकर छिड़ी सियासी लड़ाई की भेंट चढ़ गई.
Today, the assembly session was called for the first time after Kejriwal went to jail. But today's entire proceedings became a victim of the political fight over Kejriwal.