यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी- 2 के विजेता एल्विश यादव एक गंभीर मामले में कानून के फेर में फंस गए हैं. पुलिस का कहना है कि एल्विश यादव के तार नशे के कारोबार से जुड़े हैं. एल्विश पर रेव पार्टी आयोजित करवाने और उन पार्टीज में नशे का सामान सप्लाई करने का आरोप है. आरोप ये भी है कि इन पार्टियों में नशे के लिए सांपों के जहर की भी सप्लाई होती थी. खास बात ये है कि पुलिस ने जो FIR दर्ज की है उसमें एल्विश यादव को भी आरोपी बनाया गया है.
Bigg Boss OTT winner and social media influencer Elvish Yadav is one of the many accused of selling snake venom at a rave party.