देशभर में गणपति बप्पा के आगमन का उत्सव चरम पर है. आस्था, भक्ति और उमंग के इस संगम ने हर गली, हर चौक और हर शहर को रोशन कर दिया है. कहीं भव्य यात्रा निकाली जी रही है, तो कहीं हजारों महिलाएं एक साथ स्तुति पाठ कर रही हैं.