शुरू करते हैं न्यूज पथ पर सफर. सबसे पहले ऐसी तस्वीरें जिनका जिक्र सरेराह है. ये तस्वीरें सुर्खियों में भी हैं और सोशल मीडिया पर भी. इनसे आपका बाखबर होना जरूरी है, क्योंकि चौराहे पर इनकी चर्चा है. चर्चा अस्पताल वाली ट्रेन की भी है. वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन से पहले कलेक्टर दफ़्तर ने एक अलग फ़ैसला लिया, जो चर्चा का विषय बन गया. अब वहां स्कूलों में रविवार की जगह सोमवार को छुट्टी होगी...ये फ़ैसला 14 जुलाई से 11 अगस्त तक लागू रहेगा. कलेक्टर दफ़्तर ने इसका आदेश जारी कर दिया. दरअसल ये फ़ैसला श्रावण महीने में भगवान महाकाल की निकलने वाली सवारी को देखते हुए लिया गया है...सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी वाले दिन दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं. ऐसे में स्कूलों की बसें और दूसरे वाहन भीड़ में फंस जाते है. इससे बच्चों और श्रद्धालुओं, दोनों को परेशानी उठानी पड़ती है..लिहाजा तरह इस साल भी महाकाल भगवान की सवारियों के दिन स्कूलों का अवकाश रहेगा. साथ ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए, एक दिन पहले यानी रविवार को स्कूल लगाए जाएंगे. श्रावण-भादौ में इस बार कुल छह सवारियां महाकाल मंदिर से निकलेंगी...