आज हम बात करेंगे देश के दुश्मनों की जो..जिनकी नजर देश में अमन चैन और सुख शांति पर है. सबसे पहले बात एक ऐसे आतंकी की जिसके मंसूबे बेहद खतरनाक थे. उस आतंकी को STF और पंजाब पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार किया. चौंकाने वाली बात ये है कि उसके पास से तबाही के खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं. सवाल है कि यूपी से गिरफ्तार आतंकी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा? पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं से था और वो देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद देश छोड़ कर भागने की फिराक में था.