वैसे तो यूपी के कई शहर में बारिश ने जिंदगी को पटरी से उतार दिया लेकिन सबसे ज्यादा मार पड़ी यूपी की राजधानी लखनऊ पर बारिश ने यहां जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. लखनऊ में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर कमर तक पानी भर गया. घरों तक में पानी ने डेरा जमा लिया. हालात का जायजा लेने के लिए लखनऊ कमीश्नर को खुद घुटनों तक पानी में उतरना पड़ा.
It rained so heavily in Lucknow that the streets were filled with water till their waist. Water encroached on even the houses. To take stock of the situation, the Lucknow commissioner himself had to get down to his knees in water.