राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंदौर ने लगातार आठवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का गौरव प्राप्त किया है. 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की स्वच्छता सुपर लीग में नोएडा ने पहला स्थान हासिल किया. इंदौर को यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में प्रदान किया. इस उपलब्धि पर इंदौर में जश्न का माहौल है.