55 दिनों तक जिसके इर्द गिर्द पूरे बंगाल की सियासत घूमती रही करीब, दो महीने तक जिसकी वजह से बंगाल गलत वजहों से पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा उस व्यक्ति तक आखिरकार कानून का पंजा पहुंच ही गया. संदेशखाली में दहशत और खौफ का पर्याय बन चुके शेख शाहजहां को आज गिरफ्तार कर लिया गया. आज सुबह बंगाल पुलिस ने खामोशी के साथ शाहजहां को मीना खान इलाके से गिरफ्तार कर किया.
Trinamool Congress (TMC) leader Sheikh Shahjahan was arrested on Thursday from a house in Minakhan in North 24 Parganas district. Watch this show to know more.