Kolkata Doctor Rape & Murder Case: आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पावन त्योहार है. भाई बहन के प्यार, साथ और विश्वास का पावन पर्व देश भर में मनाया जा रहा है. लेकिन इस बीच कुछ तस्वीरें ऐसी भी आ रही हैं जो रक्षा के उस वचन की याद दिला रही हैं जो अधूरा रह गया. कोलकाता की डॉक्टर बेटी की रक्षा तो नहीं की जा सकी लेकिन अब बारी इंसाफ का वादा निभाने की है. रक्षाबंधन के दिन सुरक्षा का बंधन मांगती इन बेटियों पर ही हमारे आज के सातों सवाल हैं.