आज की सात बड़ी खबरों में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रघुनाथ जी की अद्भुत यात्रा के साथ दशहरा उत्सव की शुरुआत हुई, जो सात दिनों तक चलेगा।. सात दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में खुद देवता जमीन पर उतरते हैं. और भक्तों के साथ दशहरा उत्सव मनाते हैं. भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा के साथ कुल्लू में दशहरा की शुरूआत होती है जिसमें शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं.