पूर्वोत्तर राज्य मिज़ोरम को 38 साल बाद ट्रेन कनेक्टिविटी मिली है. 1987 में अलग राज्य बनने के बाद से मिज़ोरम वासियों का यह सपना पूरा हुआ है. असम-मिज़ोरम बॉर्डर पर स्थित बैरबी से आईजोल के पास सईरंग रेलवे स्टेशन तक करीब 51 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई गई है. यह पहाड़ी और भूस्खलन वाले क्षेत्र में बनी है, जिसमें 150 से अधिक छोटे-बड़े ब्रिज और कई सुरंगें शामिल हैं.