मुंबई को त्योहारों से पहले दो प्रमुख सौगातें मिली हैं. प्रधानमंत्री मोदी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नई मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन करेंगे. नवी मुंबई एयरपोर्ट 1160 हेक्टेयर में विस्तृत है और इसकी क्षमता प्रति वर्ष 9 करोड़ यात्रियों को संभालने की है. यह देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है. मेट्रो लाइन 3 मुंबई में यात्रा को सुगम बनाएगी और यातायात कम करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने 'राहवीर योजना' का शुभारंभ किया है, जिसके तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों को 'गोल्डन आवर' में अस्पताल पहुंचाने वाले को 25,000 रुपये का इनाम मिलेगा.