नवरात्र की शुरुआत के साथ देश भर में माँ जगदम्बे की उपासना की जा रही है। नवरात्र के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की आराधना हुई, जिसकी तस्वीरें वाराणसी, दिल्ली, दंतेवाड़ा, केदारनाथ धाम, अम्बाजी धाम और कटरा से सामने आईं। कोलकाता के भव्य पंडालों में श्रद्धा और कलाकारी का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहाँ अलग-अलग थीम पर बने पंडाल सामाजिक संदेश भी दे रहे हैं। गुजरात से लेकर मुंबई तक गरबा नाइट्स की धूम है, जहाँ पारंपरिक संगीत और रंग-बिरंगे परिधानों में लोग झूमते नजर आए.