पाकिस्तान किस तरह से आंतक की फैक्ट्री बन चुका है इसका एक बार फिर से खुलासा हुआ है. कल ईरान ने पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके उसको दुनिया के सामने एक बार फिर से एक्सपोज कर दिया है. आज के हमारे सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे और हमारा पहला सवाल है कि ईरान ने पाकिस्तान पर क्यों की सर्जिकल स्ट्राइक? कल ईरान ने पाकिस्तान पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया ईरानी मिसाइलों के टारगटे थे बलूचिस्तान के वो ठिकाने जहां आतंकियों ने अपना अड्डा बनाया हुआ था.
It has once again been revealed how Pakistan has become a factory of terrorism. Yesterday, Iran has once again exposed Pakistan to the world by conducting surgical strikes on terrorist bases in Pakistan. Our seven questions today will be related to this issue and our first question is why did Iran conduct surgical strike on Pakistan?