परिवारवाद और वंशवाद भारतीय राजनीति का अहम हिस्सा रहा है.देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां के राजनीतिक दलों पर एक ही परिवार का वर्षों से वर्चस्व रहा है. हालांकि इसकी आलोचना होती रही है लेकिन इससे ना तो राजनेताओं को फर्क पड़ा है और ना ही जनता को. इधर यूपी में आज पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया, लेकिन यूपी चुनाव से ठीक पहले कल पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में परिवारवाद और वंशवाद को लेकर विपक्षी दलों पर जोरदार प्रहार किया. ऐसे में आज के सात सवाल इसी मुद्दे होंगे.
PM Modi has attacked the opposition parties regarding familyism and dynasty In an interview. Watch the full video For more details.