24 फरवरी की शाम प्रयागराज में फिल्मी अंदाज में शूटआउट होता है जिसमें विधायक राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो अंगरक्षकों को गोलियों से भून दिया जाता है. इस शूटआउट की कड़ियों को जब पुलिस जोड़ने की कोशिश करती है तो उसके तार सैंकड़ों मील दूर गुजरात की जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद से जुड़ते हैं. जब जांच आगे बढ़ती है तो इस नकाब के पीछे छिपा हुआ चेहरा भी बेनकाब होता दिखाई देता है. ये चहरा है शाइस्ता परवीन का. शाइस्ता अतीक अहमद की पत्नी है. शाइस्ता पर्दे के पीछे रहकर भी उमेश पाल शूटआउट की अहम कड़ी बनी हुई थी. उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी बनाई गई शाइस्ता से जुड़ी जैसे जैसे जानकारियां पुलिस के सामने आ रही हैं वैसै वैसै इस साजिश में शक की सुई उसकी तरफ घूमती जा रही है. यूपी पुलिस ने अतीक की पत्नी पर 25,000 रुपए का इनाम रखा है.
On the evening of February 24, a film-style shootout takes place in Prayagraj, in which Umesh Pal, an important witness in the MLA Raju Pal murder case, and two bodyguards posted under his protection are gunned down. When the police tries to connect the links of this shootout, its wires connect hundreds of miles away with the mafia don Atiq Ahmed, who is lodged in Gujarat jail. When the investigation progresses, the face hidden behind this mask also appears to be exposed. This is the face of Shaista Parveen. Shaista is the wife of Atiq Ahmed. Shaista remained an important link in the shootout even after being behind the scenes. As the information related to Shaista, named accused in the Umesh Pal murder case, is coming in front of the police, the needle of suspicion in this conspiracy is turning towards her.