गुड न्यूज टुडे में आज की सबसे बड़ी खबर लंदन से आई, जहाँ टीम इंडिया ने पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. मोहम्मद सिराज ने 104 रन पर पांच विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने. एक समय हार की ओर बढ़ रही टीम इंडिया ने आज पासा पलटते हुए इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया. भारतीय टीम की इस जीत में मो. सिराज ने बड़ी भूमिका निभाई और उन्होंने 104 रन पर 5 विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 126 रन देने के बाद 4 विकेट मिले. सिराज के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया. जबकि शुभमन गिल और हैरी ब्रुक प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गये इस ऐतिहासिक जीत के बारे में और ज्यादा बता रहे हैं हमारे संवाददाता.