जमाने वाली ठंड में सैलानी के चेहरे खिले कश्मीर में डल झील जमने लगी है और सर्द मौसम में कश्मीर घाटी की रंगत सैलानियों को लुभाने लगी है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड का भी है, जहां 10 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है.