आज की सबसे बड़ी गुड न्यूस महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले से है, जहाँ एक निजी कंपनी के एमडी ने हेलिकॉप्टर से एक जवान की जान बचाई. यह मामला 2 अगस्त का है जब एसआरपीएफ के जवान राहुल गायकवाड़ को सीने में दर्द की शिकायत हुई और एमडी बी प्रभाकर ने तुरंत उन्हें नागपुर के अस्पताल पहुँचाया. MD ने जो किया उससे उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है MD, B. प्रभाकरन को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत फैसला लिया और हेलिकॉप्टर से बीमार जवान को लेने के लिए पहुंच गये...खास बात ये थी कि प्रभाकरन ने जवान को बचाने की अभियान खुद संभाली...और वो खुद हेलिकॉप्टर लेकर उस इलाके में पहुंचे जहां जवान को तुरंत इलाज की जरूरत थी.